जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रूपाली सक्सेना की अदालत में सरपतहां थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में 15 नवंबर,2012 को ज्योतिषी रमेश चंद्र तिवारी हत्याकांड में अभियोजन की तरफ से आज जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश पाण्डेय द्वारा बहस पूर्ण की गई। पत्रावली वास्ते निर्णय सुरक्षित किया गया। निर्णय की तिथि 20 अगस्त 24 न्यायलय द्वारा नियत की गई।इस अवसर पर पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता आशुतोष चतुर्वेदी एवं राहुल तिवारी, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आशीष सिंह, प्रदीप एवं अधिवक्ता राज नाथ,दीनानाथ मिश्र, राजेश,सरिता, विक्रम पाण्डेय । ज्ञातव्य है कि ज्योतिषी डा. रमेश चन्द तिवारी गुरूजी को अत्याधुनिक हथियारों कार्बाइन एवं पिस्टल से दिन दहाड़े उनके घर के सामने हत्या कर दी गई थी ।वर्चस्व की लड़ाई में अभियुक्त गण षडयंत्र द्वारा लोम हर्षक हत्याकांड कारित करा दिया गया था ।भाई डा. राजेश चन्द्र तिवारी को जबड़े में गोली लग कर पार हो गई एवं गोली सीने में आज भी फसी रह गई है। जाबाबी बहस के दौरान के वादी मुकदमा डा.उमेश चन्द्र तिवारी भी उपस्थित रहे।
बताते चले कि इस बहुचर्चित मुकदमे की विधिक कार्रवाई उच्च न्यायालय एवं वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के संज्ञान में चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *