मुंबई। मेट्रो 2बी के तहत कुर्ला पश्चिम हलावपुल ब्रिज के ऊपर से गुजरने वाले गर्डर से कुर्लावासियों में रोष व्याप्त है। इस गर्डर से हलावपुल से 3.50 मीटर ऊंचाई तक गाड़ी जा सकती है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इस संबंध में एमएमआरडीए आयुक्त डॉ संजय मुखर्जी एवं मेट्रो के निदेशक बसवराज एम. भद्रगोंड को पत्र लिखकर इस गर्डर से भविष्य में होने वाली समस्या का उचित निवारण करने का अनुरोध किया गया है। अनिल गलगली के अनुसार कुर्ला डिपो से हलावपूल की ओर का ट्रैक हलावपूल में 3.50 मीटर है। यह रास्ता महत्वपूर्ण है। हर साल गणेशोत्सव और नवरात्रि के दौरान इस मार्ग का उपयोग यातायात के लिए किया जाता है। इससे यहां से गणपति और देवी प्रतिमाएं ले जाने में अप्रत्यक्ष बाधा उत्पन्न हो गई है। सभी कुर्लेकरों की इस बारे में प्रबल भावनाएँ हैं। क्योंकि मूल योजना में मेट्रो 2बी का रूट यहां से नहीं था। निश्चित रूप से यह नौबत नहीं आती यदि किये गये बदलावों के संबंध में कोई सार्वजनिक सूचना जारी कर नागरिकों की राय मांगी गयी होती।
इस पूरे मामले को लेकर कुर्ला मेट्रो संघर्ष समिति गठित की गई है। अबतक पूरे कुर्ला में 5 बैठक हो चुकी है। सभी मंडल एकत्र आये है ताकि भविष्य में कोई व्यवधान न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *