HomeBreaking_News"आपरेशन दृष्टि" की सहायता से मोटरसाइकिल के डिग्गी से रुपया गिरने की...

“आपरेशन दृष्टि” की सहायता से मोटरसाइकिल के डिग्गी से रुपया गिरने की घटना का किया गया खुलासा।*

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा “आपरेशन दृष्टि” अभियान के तहत व्यापारी मंडल, पैट्रोल पंप, भट्टा संचालकों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आहूत कर सभी को अपने निवास एवं प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। स्थापित सीसीटीवी कैमरे से हमेशा क्षेत्रवासियों/नगरवासियों को वास्तविक चीजों का पता चल जाता है तथा जनता के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। थाना मड़ियाहूं अंतर्गत कस्बा क्षेत्र मे आज दिनांक-12.08.2023 को सुबह श्री चितरंजन कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक, श्री दिलीप कुमार जायसवाल द्वारा स्कूल के फीस व अन्य खर्चे हेतु अपने स्कूल जा रहे थे कि रास्ते में उनका 50,000/- रु0 गिर गया जिससे वह काफी परेशान थे तदोपरांत पुलिस द्वारा नगर पंचायत मड़ियाहूं स्थापित सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम में जाकर जांच कराया गया तो नगर पंचायत के कंट्रोल रूम से संपर्क के बाद वास्तविक दृश्य देखने को मिला जिसमें मोटरसाइकिल के डिग्गी से रुपया गिरना पाया गया है। पुलिस के सहयोग से चिन्हित करके अभी तक ₹10000/- रु0 प्राप्त हुआ है। पुलिस की पहल पर जन सहयोग से नगर निकायों के द्वारा जो सीसीटीवी लगाया जा रहे है उससे कितना लाभ/उपयोगिता है उसका जीता-जागता उदाहरण है कि सीसीटीवी कैमरे के द्वारा ही इस घटना की पर्दाफास हुआ तथा सच्चाई का पता चल सका। तथा बहुत सी भ्रांतिया/आरोपों से बचाव हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments