आम्रपाली और अंजना सिंह ने महिलाओं के साथ किया नृत्य

भायंदर। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा मीरा भायंदर द्वारा कल 11 अगस्त को मीरा रोड स्थित सेंट्रल हॉल में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह तथा पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली तथा अंजना सिंह द्वारा महिलाओं के साथ भोजपुरी गानों पर किया गया नृत्य रहा। दोनों अभिनेत्रियों ने उपस्थित लोगों से शहर के विकास के लिए अगले विधायक के रूप में नरेंद्र मेहता को जिताने की अपील की। उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह तथा महिला जिलाध्यक्ष चंद्रावती त्रिपाठी , पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे , पूर्व नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह, कमलेश दुबे, संदीप तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । इस अवसर पर बोलते हुए नरेंद्र मेहता ने कहा कि वे मीरा भायंदर के सर्वांगीण विकास के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि अगला सावन महोत्सव उत्तर भारतीय भवन में होना चाहिए। प्रख्यात लोकगीत गायक सुरेश शुक्ला तथा उनके साथी कलाकारों ने उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास, पूर्व महापौर डिंपल मेहता, जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष अनिता पाटील, समाजसेवी दिनेश उपाध्याय, भवन निर्माता राजेश सिंह, नगरसेवक मुन्ना सिंह, नगरसेवक दरोगा पांडे, नगरसेविका नीला सोंस, भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे , नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे, रमेश मिश्र, समाजसेवी रत्नाकर मिश्र, एडवोकेट डीके पांडे, पत्रकार महेंद्र पांडे, गीता सिंह, अनिता राय, सुशील कुमार दुबे, ओमप्रकाश सिंह, जयप्रकाश पांडे, प्रतिभा सिंह, अजीत उपाध्याय, राजेश मिश्रा, कुसुम जायसवाल, पूजा विश्वकर्मा आदि का समावेश रहा।


कार्यक्रम का सुंदर संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे तथा जिला महामंत्री भरत बोरा ने किया। अंत में मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *