मुंबई। कुर्ला पश्चिम में मंगला नायकवड़ी के मार्गदर्शन में मधुरा स्वयंसहायता महिला बचत गट की वित्तीय सहायता के तहत महिला सदस्यों को चेक का वितरण आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा किया गया। इस मौके पर जानवी अमित नायकवडी, ज्योती सकपाल, सुजाता गायकवाड, सोनी दुबे, साफीया शेख, पल्लवी पिसाल, रजनी पुरकर, शलाका सकपाल, छाया सालूंखे, मनीषा झीमल, नीता पाटील, भारती सावन, माधुरी राक्षे, आदिती पटेल उपस्थित थे।