मुंबई। ब्राह्मण समाज की प्रतिनिधि संस्था बेलीफ फाउंडेशन ने प्रमुख प्लाजा आफ अंधेरी पूर्व मुंबई में रविवार को आयोजित दीपावली स्नेह सम्मेलन में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डाक्टर शीतला प्रसाद दूबे का भव्य सम्मान किया। डाक्टर दूबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “यह बेलीफ फाउंडेशन नहीं ‘बिलीव फाउंडेशन’ है। यह संस्था अपने समाज के लिए तमाम फ्री उपक्रम चलाकर सबका विश्वास हासिल कर रही है।” बेलीफ फाउंडेशन के संस्थापक व चेयरमैन जयनारायण तिवारी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हास्य कवि सुरेश मिश्र ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘हे पांड़े बाबा काउ कही, ई कवन जमाना आवत बा’ सुनकर उत्तर भारतीय श्रोता लोटपोट हो गए। एड्.राजीव मिश्रा व श्रीमती विभा पांडेय की कविताओं पर भी खूब दाद मिली। इस अवसर पर वाली फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, इंद्रजीत उपाध्याय, उमेश उपाध्याय, देवनारायण तिवारी ने अपने विचार रखे और ब्राह्मण समाज को एकजुट होने की अपील की और फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे उपक्रमों का फायदा उठाने का आवाहन किया। सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।