मुंबई।साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 11 अगस्त 2023 को आनलाइन गूगल मीट के माध्यम से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के रूप में ” आज की सुरमई शाम देश के नाम ” आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी एवं सह- संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने की। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित साहित्यकारों में पुष्पलता जोशी,मुनव्वर अली,अभय कुमार आनंद,गोपाल सिन्हा,वर्षा अग्निहोत्री,गरिमा भाटी,अनीता जोशी,छगनलाल मुथा,सुनील कुमार,राम सहारे मिश्र,प्रेम सिंह काव्या,हिम्मत चोरड़िया,अंशी कमल,बसंती सामंत,मनीष दिवाकर,गायत्री ठाकुर सक्षम,लोकेश भट्ट,अर्चना,देवीशंकर बैरवा,पूनम गुप्ता,लल्लू राम बैरवा,पं. राजीव भावज्ञ,सीमा अग्रवाल,सत्यभामा सिंह,शकुन्तला टेलर,आसिफ मिर्जा,प्रभा कुमारी,अभिषेक मिश्रा,बेलीराम कनस्वाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच का सुंदर संचालन उत्कृष्ट कवियत्री सीमा नयन ने किया। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने मेरी मिट्टी मेरा देश को नमन करते हुए सभी साहित्यकारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। अंत में योगेश बहुगुणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *