नरसिम्हा चैरिटेबल ट्रस्ट को मिली दहीहंडी की हरी झंडी

भायंदर । विगत तीन वर्षों की तरह इस बार भी भायंदर पश्चिम के मैक्सस मॉल ग्राउंड मे नरसिम्हा चैरिटेबल ट्रस्ट और भाजपा युवा मोर्चा द्वारा भव्य दहीहंडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भाजपा (145) मीरा भायंदर विधानसभा प्रमुख एड. रवि व्यास के नेतृत्व मे नियोजित इस दहीहंडी मे बड़ी संख्या मे मीरा भायंदर,मुंबई और ठाणे के गोविंदा पथक हिस्सा लेंगे. पिछली बार चंद्रयान की थीम पर बनाई गयी इस दहीहंडी की चर्चा पूरे देश मे हुई थी और अभिनेत्री अमीषा पटेल सहित कई नामी गीरामी बॉलीवुड एवं टीवी कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया था. साथ ही राजनैतिक क्षेत्र की भी कई हस्तियों ने इसमें सहभाग किया था.इस बार भी उसी उत्साह और उमंग के साथ 9 थर लगाने वाले पथक को 5,55,555 की नकद राशि और अन्य सहभागी गोविंदा पथकों को नकद इनाम और आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. साथ ही बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े कलाकार और राजनेता भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करेंगे. गौरतलब है की इस बार इस मैदान की बुकिंग और आयोजन को लेकर विवाद हो गया था.क्यूंकि ये मैदान राजनैतिक कारणों और दबाव के चलते किसी और संस्था को आबंटित कर दिया गया था. जबकि परंपरा के मुताबिक जो संस्था जहाँ पर कार्यक्रम करती आ रही है उसे ही प्राथमिकता देने का रिवाज़ है.जिसके बाद भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज ( दरोगा ) पांडेय ने आयुक्त को पत्र लिखकर इस अन्याय के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी थी.जिसके बाद एड. रवि व्यास के दखल के बाद महानगरपालिका और पुलिस प्रशासन ने नरसिम्हा चैरिटेबल ट्रस्ट को यहाँ कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान की है. सूत्रों की माने तो इस विषय पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पालघर जिला पालकमंत्री रविंद्र चव्हाण ने भी हस्तक्षेप किया था.एड. रवि व्यास ने बताया की मुंबई के प्रसिद्ध दहीहंडी कार्यक्रम की तरह ही नरसिम्हा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाने वाला ये उत्सव मीरा भायंदर शहर की पहचान बन गया है और इस बार भी बड़ी धूमधाम से इस उत्सव को मनाया जाएगा और सभी शहरवासी इसका आनंद ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *