ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे की मासिक काव्यगोष्ठी शनिवार दिनांक 24 अगस्त 2024 को मुन्ना सिंह बिष्ट कार्यालय सिडको ठाणे में संपन्न हुआ।वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोचन सिंह अरोरा,तिलकराज खुराना,अभिलाज, लाल बहादुर’कमल’ के आने से महफ़िल में अलग जोश दिखा। चार नये रचनाकारों ने भी शिरकत की. ताज़मोहम्मद सिद्दीक़ी, हीरालाल यादव ‘हीरा’, श्रीमती डॉ अश्विनी वाचलकर और डॉ रजनी प्रकाश जाधव जो संस्था के लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात रही।कल के सूत्रसंचालन का कार्य संस्था के अध्यक्ष माननीय नंदलाल ‘क्षितिज’ ने किया। गोष्ठी की अध्यक्षता ठाणे की दूसरी संस्था संगीत साहित्य मंच के संयोजक आदरणीय रामजीत गुप्ता ने किया। अन्य कवियों में आदरणीय नरेन्द्र शर्मा ‘खामोश’,अनिल कुमार राही,शिवशंकर मिश्र,डॉ वफा सुल्तानपुरी,ओमप्रकाश सिंह, नरसिंह ‘हैरान-जौनपुरी’, शारदा प्रसाद दुबे ‘शरदचंद्र’ और रामप्यारे सिंह ‘रघुवंशी’ मौजूद रहे। सभी की रचनाएं अत्यंत सराहनीय रहीं। भोजपुरी की रचनाएं विशेष आकर्षण रहीं..।लालबहादुर यादव’कमल,’ नरसिंह ‘हैरान जौनपुरी’, रामजीत गुप्ता ने कजरी की सुंदर प्रस्तुति दी।आभार अनिल कुमार ‘राही’ ने प्रदर्शित किया। राष्ट्रगान और फोटो सेशन के उपरांत कार्यक्रम का सुखद अंत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *