मुंबई। आदर्श रामलीला समिति काटन ग्रीन द्वारा आयोजित राम मंदिर प्रांगण काटन ग्रीन पूर्व मुंबई में दस दिनों की सफल रामलीला के बाद शनिवार को एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के सफल संचालन में कवि सम्मेलन की शुरुआत राना तबस्सुम की सरस्वती वंदना से हुई। एड्. आरबी गुप्ता,एड्.राजीव मिश्र, डाक्टर मृदुला तिवारी, ज्ञान प्रकाश गर्ग, लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सावरा और डाक्टर राज बुंदेली ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व गत वर्ष स्वर्गवासी हुए पूर्व अध्यक्ष पं. दयाशंकर त्रिपाठी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में हमारा महानगर के कार्यकारी संपादक राघवेन्द्र द्विवेदी का सम्मान आदर्श रामलीला समिति काटन के अध्यक्ष पं.राधेश्याम मिश्र ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, कान बिहारी अग्रवाल, साहित्य कला मंच के महामंत्री विनय मिश्रा, डाक्टर दयानंद तिवारी, रमानाथ त्रिपाठी, शिव कुमार सिंह, रामकृष्ण पांडेय,जिलाजीत सिंह, यागवेंद्र अग्रवाल, डाक्टर के के गुप्ता, बी. कमल दूबे, के के मिश्रा, सुरेश सुधार, वृंदावन शुक्ला,अनिल सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, उमाशंकर पांडेय,विमलधर दूबे, ओमप्रकाश पांडेय सहित भारी संख्या में रामभक्त और साहित्य रसिक उपस्थित थे। अपने समापन उद्बोधन में अध्यक्ष राधेश्याम मिश्र ने कहा कि हर सनातनी का कर्तव्य है कि वह अपने परिवार और बच्चों के साथ रामलीला देखना चाहिए। इससे ही हमारी संस्कृति और परंपराएं अक्षुण्ण रह पाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *