चंदौली। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन और सुप्रसिद्ध समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन (20 जुलाई ) के उपलक्ष में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के 44 वे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने चंदौली स्थित अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में समिति द्वारा विगत अनेक वर्षों से किया जा रहा वृक्षारोपण, अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक है। पर्यावरण की सुरक्षा और संतुलन की दिशा में यह अनमोल कार्य है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला पंचायत सदस्य इंदल सिंह, जितेंद्र पांडे, सूर्यमणि तिवारी, राजन तिवारी, विपिन पाल, बृजेश बारी, सियाराम पाठक, समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। इस वर्ष अब तक कुल 350 वृक्ष लगाया जा चुके हैं। 60 दिनों तक चलने वाले वृक्षारोपण अभियान का समापन भायंदर पूर्व स्थित राहुल इंटरनेशनल स्कूल तथा श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण के साथ होगा।