राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत होने पर प्रताप फाउंडेशन ने किया सम्मान

भायंदर। उत्तर भारतीय समाज का प्यार और आशीर्वाद मुझे सदैव मिला। मैं समाज का आभारी हूं, जिनकी ताकत के बल पर मैं लगातार तीन बार विधायक बना। मीरा भायंदर की प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था प्रताप फाउंडेशन द्वारा शिवार गार्डन,मीरा रोड के एसी बैंकट सभागृह आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने उपरोक्त बातें कही । उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्हें विक्रम प्रताप सिंह जैसा साथी मिला। अगर इनका साथ पहले मिला होता तो उनकी ताकत और विजय का अंतर दुगना हो गया होता। कोरोना संकट काल के प्रारंभ में ही विधानसभा में सरकार को अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की कड़ाई से जांच करने की अपनी मांग की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि शायद यह पुरस्कार उसी सतर्कतापूर्ण वक्तव्य के लिए दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों महाराष्ट्र विधानसभा में उत्कृष्ट वक्ता का पुरस्कार पाने के बाद कल शाम प्रताप फाउंडेशन द्वारा उनका भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि पुरस्कार से मीरा भायंदर शहर के लोगों का गौरव और सम्मान बढ़ा है। हम सभी को अपने विधायक पर गर्व है। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख राजू भोईर, उपज़िला प्रमुख परशुराम म्हात्रे, उप जिला प्रमुख मुस्तफा वनारा, रमेश शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी रत्नाकर मिश्रा, समाजसेवी हरिशंकर दुबे, सुरेश दुबे, कपिल परमार, मनोज चतुर्वेदी, एड डी के पाण्डे, उत्तर भारतीय महिला जिला प्रमुख एड अरुणा सत्यप्रकाश पांडे, ज्योती शर्मा, ब्रिशेंन शिंह शिवा , बबलू उपाध्याय, धर्मेन्द्र सिंह ,उदयशंकर मिश्रा समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया तथा प्रताप फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष विद्या शंकर चतुर्वेदी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *