भायंदर। मीरा-भायंदर नगरपालिका के पूर्व उप नगराध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक अरुण बाबाजी कदम के सबसे छोटे भाई सुधीर बाबाजी कदम ( उम्र 56वर्ष ) का आज सुबह हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया है। अत्यंत विनम्र, शालीन और मिलनसार सुधीर कदम के निधन की खबर मिलते ही भायंदर में शोक की लहर दौड़ गई। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि सुधीर कदम के आकस्मिक निधन से हम सबको गहरा आघात लगा है। वे हमारे परिवार के सदस्य की तरह रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा दुःख की इस घड़ी में कदम परिवार को संबल प्रदान करें। वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट आरजे मिश्रा, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, एड राजकुमार मिश्रा, पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार राजेश उपाध्याय, पत्रकार सुभाष पांडे, उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे, बृजेश तिवारी, नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक मदन उदितनारायण सिंह, प्रवीण राय समेत अनेक लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *