मुंबई। परम् पूज्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीधराचार्य जी महाराज अशर्फी भवन अयोध्या,माधव सेवा समिति एवं श्रीराम कथा समिति , मुंबई द्वारा आयोजित कान्दीवली , ठाकुर काम्प्लेक्स मे ७ से १५ दिसंबर २०२४ तक शाम ५ से ८ बजे तक अशर्फी भवन अयोध्या के पीठाधीश्वर स्वामी श्री श्रीधराचार्य अपने श्री मुख से राम नाम का रसपान करवा रहे हैं। 9 दिवसीय रामकथा के तृतीय दिवस पर श्रद्धालुओं ने भारी तादात में राम कथा का श्रवण किया । श्री रामकथा समिति के आयोजक आचार्य पवन त्रिपाठी (श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवम भाजपा उपाध्यक्ष ) और प्रमोद कमलेश मिश्रा (सचिव- भाजपा मुंबई ) और एडवोकेट उत्तम शुक्ला ने महाराज जी का किया भव्य स्वागत किया और भक्ति रस का आनंद लिया ।
बेलीफ़ फाउंडेशन के संस्थापक जयनारायण तिवारी और दीपक जायसवाल (अध्यक्ष- बेलीफ़ फाउंडेशन) , अभिषेक त्रिमुखे, (एडिशनल सी पी, नार्थ रीजन ), डॉ अंबरीष दुबे, अनिल गलगली, देवनारायण तिवारी और एडवोकेट पीयूष पांडे भी कथा में उपस्थित रहे । तृतीया दिवस पर श्री राम के विवाह की कथा सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए |
कल चंद्रकांत दुबे और मनोज नथानी सपरिवार यजमान बन कथा का रसपान किया।आयोजकों का मूल उद्देश श्री राम चरित का जन-मानस में प्रचार प्रसार करना, मातृ एवं देश भक्ति का भाव पैदा करना है जिससे बेहतर समाज का निर्माण हो सके l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *