मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था हृदयांगन के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्राभिनंदन के साथ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।वरिष्ठ साहित्यकार नीरज कांत सोती आजमगढ़ की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से संस्था के मीडिया सचिव कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे।मंच का भव्य संचालन देहरादून से संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं उत्कृष्ट कवियत्री डॉ विद्युत प्रभा चतुर्वेदी ने की। हृदयांगन साहित्यिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष विद्यावाचस्पति विधुभूषण त्रिवेदी की उपस्थिति में देशभक्ति की महक ने सभी को देशभक्ति के रंगों में रंग दिया।विशेष अतिथि के रूप में देश के जाने-माने विशिष्ट एवं उत्कृष्ट साहित्यकारों में डॉक्टर शारदा प्रसाद दुबे शरतचंद्र मुंबई,डॉक्टर डॉक्टर अरुण प्रकाश मिश्रा अनुरागी मुंबई,कवियत्री मीरा रामनिवास सेवानिवृत्त आईपीएस अहमदाबाद,मधु प्रसाद अहमदाबाद,रमेशचंद्र महेश्वरी राजहंस बिजनौर, डॉक्टर प्रमिला पांडे कानपुर, अनुपम शुक्ला लखनऊ,धारा त्रिपाठी कानपुर, तनुजा चौहान मुंबई, ममता राज शर्मा जयपुर राजस्थान,तेजपाल गुप्ता मुंबई की उपस्थिति विशेष रही। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत,कविता,गजल,मुक्तक एवं छंद से मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में संस्थापक विधु भूषण जी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *