बदलापुर। बदलापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने मय हमराही सिपाहियों के साथ सोमवार को क्षेत्र के लेदुका बाजार में चाइनीज़ माझा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए जबरदस्त छापेमारी किया। हालांकि दुकानों पर ली गई तलाशी के दौरान चाइनीज़ माझा पुलिस बरामद नहीं कर सकी। परिणाम स्वरूप प्रभावी निरीक्षक चौबे ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से बाजार के दुकानदारों को चेताया कि यदि चाइनीज माझा की बिक्री करते हुए कोई भी दुकानदार पाया गया तो उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी। गौरतलब है कि चाइनीज मांझा इतना धारदार है कि किसी भी व्यक्ति की गर्दन को काटकर अलग कर देता है। जिले में कई ऐसी वारदातें सामने आ चुकी है जिसमें चाइनीज मांझा से गर्दन कटी और लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये तथा कुछ की मौत भी हो चुकी है। इस खतरनाक मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कुमार के निर्देशन पर बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने मय हमराही सिपाहियों के साथ लेदुका बाजार की विभिन्न दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया । अभियान के तहत पुलिस को चाइनीज मांझा की बरामदगी नहीं हो पायी। प्रभारी निरीक्षक चौबे ने पतंगबाजों को भी चेताया है कि पतंगों की डोर में चाइनीज मांझा का प्रयोग करते हुए कोई व्यक्ति पाया गया तो उस पतंगबाज के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *