मुंबई। राजस्थानी मंडल, गोकुलधाम यशोधाम द्वारा मकर संक्रान्ति के अवसर पर 1250 व्यक्तियों को शुद्ध देशी घी का बना भोजन एवं 1000 व्यक्तियों को ऊनी कम्बल, खाद्यान्न सामग्री, जीवनोपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर राज दीदी, डाॅ.अनील काशीप्रसाद मुरारका, , नगरसेविका प्रिति साटम, श्यामसुंदर पंसारी , परमेश्वर तुलस्यान, रमेश मोदी, प्रदीप पंसारी, उमेश मोदी, दिनेश मोदी,राजेश मोदी, डाॅ.सुमिता मोदी, डाॅ. प्रमेन्द्र गोयल , कृष्ण कुमार झुनझुनवाला, दीनबंधु जालान, सुशील पोद्दार, श्रीराम शर्मा , आत्माराम पोदार , रमेश गोयल , अरूण, प्रमोद सांगानेरिया, अनिल जसरापुरिया, रवि खेतान , पवन चौधरी, रघुनन्दन भौमिया , अनिल ढ़ेडिया, सुनिल टिबड़ेवाल , श्रीराम शर्मा , रघुनन्दन तुलस्यान एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। अबकी बार महिला मंडल , नारायण रेकी सत्संग परिवार की बहनों एवं युवा वर्ग ने विशेष रूप से सेवा कार्य में सहयोग दिया । संस्थापक राजेन्द्र कुमार तुलस्यान ने आगन्तुकों का मकर संक्रान्ति की शुभकामनाओ के साथ स्वागत किया तथा सभी सहयोगीयों एवं गोयनका एज्युकेशन ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीगण का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *