मुंबई । महानगर मुंबई के काजुपाढ़ा,बोरीवली (पूर्व ) में स्थित मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट एनजीओ (मा,से,फा,) जनहितार्थ मुफ्त चिकित्सा चलाकर सराहनीय कार्य कर रही है।मुख्य कार्यालय पर समाज सेवक संतोष शर्मा एवं समाज सेवक व राष्ट्रीय कवि विनय शर्मा दीप वहां पहुंचकर डॉ संतोष कुमार शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संचालक मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य को देखते हुए सम्मानित किया। तत्पश्चात दोनों सम्मानित अतिथियों को पाकर डॉक्टर शर्मा ने भी अंग वस्त्र और पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया। एक दूसरे का सहयोगी बन इस कार्य को और आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया। डॉ शर्मा ने बताया कि मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सभी प्रकार के ब्लड एवं पेशाब जांच प्राइवेट लैब से २०% से ५०% तक कम पैसों जांच कंप्यूटर द्वारा किया जाता है। यहां पर सभी प्रकार के पुराने या नए असाध्य रोगों का सफल इलाज जैसे कमर,घुटने,गर्दन,शोल्डर दर्द,जोड़ों में गैपिंग या वजन कम करने या बढ़ाने,मायग्रेन,किडनी में पथरी,बालों की समस्या,इत्यादि रोगों का इलाज फिजियो थेरेपी,एक्यूप्रेशर,नेचुरोपैथी,हिजमा,कपिंग, मैगनेटिक,डिजिटल,सीड्स,आयुर्वेदिक,योगा पद्धतियों किया जाता है।यहां पर असहाय लोगों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में होता है।

2 thoughts on “लोकहित कार्यों के चलते डॉ संतोष कुमार शर्मा सम्मानित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *