जफराबाद।क्षेत्र की एक महिला ने अपने खिलाफ किये गये अनैतिक शोषण का केस जफराबाद थाने पर दर्ज कराया है। पुलिस ने उक्त मामले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। महिला का पति रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता है। महिला को बगल के एक गांव के युवक ने अपने प्रेम जाल में फांस लिया। और दोनों ने आपस में सम्बन्ध भी बनाये। युवक ने महिला का अशलील विडीयो भी बना लिया। और उसे वायरल की धमकी देकर सात साल तक बीच बीच में सम्न्बध बनाता रहा। इधर एक हफ्ते पहले जब महिला का पति मुम्बई से पुनः वापस लौटा तो महिला ने अपने उपर चल रहे इस सितम को अपने पति को अवगत कराया। दम्पति इस मामले को लेकर जब थाने पर पहुंचा तो प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव हरकत में आ गये। उन्होनें देर न करते हुए केस दर्ज कर लिया और कार्यवाही शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने आरोपी युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *