मुंबई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शिक्षणाधिकारी कार्यालय ,त्रिवेणी संगम, करी रोड स्थित सभागार में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या और बीएमसी के स्थापना दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया।उपशिक्षणाधिकारी (प्रभारी) निसार खान के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मनपा शिक्षण विभाग के करीब 55 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। समय और योग्यता को देखते हुए उनमें से चौदह रचनाकारों को पढ़ने का अवसर मिला।कुछ नामचीन विभागेतर कवियों और शायरों को भी आमंत्रित किया गया था। हास्य कवि सुरेश मिश्र ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। एकनाथ आव्हाड,हामिद इकबाल सिद्दीकी, जाकिर खान जाकिर और यूसुफ दीवान ने भी अपनी शायरी से खूब दाद बटोरी और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल और राजू तडवी ने भी अपने कलाम कहे। अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन शनिवार को रखना चाहिए ताकि हम सब इसका भरपूर आनंद ले सकें। उपशिक्षणाधिकारी कीर्ति कुडवे, श्रीमती ममता राव, निसार खान, अधीक्षक मुख्तार शाह ने भी मार्गदर्शन किया ।मुशायरा -कवि सम्मेलन में डॉ नागेश पांडेय, डॉ पूनम शिंदे, सुनील नाटेकर,आशा ब्राह्मणे,रंजना पाटिल, श्रीराम यादव, चंद्रकांत पांडेय, मकसूद, रिजवाना कुरैशी, मोहसिन साहिल और अमोल पाटिल जैसे कवियों और शायरों ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र सावंत और सैय्यद खालिद ने किया। अंत में उपशिक्षणाधिकारी निसार खान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *