मुंबई । अखिल भारतीय स्व-शासन संस्थान, मुंबई द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिवर्ष अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा,साफ़ सफाई, सुसंस्कृत,सुदृढ़ देश बनें जैसा प्रशिक्षण दिया जाता है। उक्त प्रशिक्षण ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट, एमएन राय ह्यूमन डेवलपमेंट केंपस, शिक्षक कॉलोनी बांद्रा पूर्व एवं स्थानिक राज भवन अंधेरी पश्चिम के प्राचार्य एवं विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं प्रकाश गायकवाड़ के संयोजन में चल रहा है। उक्त शिक्षण के विधानों में लिखित और प्रायोगिक दो प्रकार से प्रशिक्षण दिए जाते हैं प्रायोगिक सर्वेक्षण में साक्षात पर्यवेक्षकों द्वारा सभी बच्चों को शैक्षणिक संदर्भित स्थलों पर ले जाया जाता है। उनमें से एक अली यावर ज़ंग कालेज बांद्रा जहां मूक-बधीर का ईलाज कैसे किया जाता है बताया गया जिसमें वैष्णवी राकेश सोनी उपस्थित रहीं और दूसरा क्षेत्र देवनार कत्तल खाना गोवंडी मुंबई में मटकर सर के दिशा निर्देश में दिखाया गया। जहां जानवरों का रखरखाव, देखभाल, वैद्यकीय उपचार, व्यापारियों द्वारा बाजारीकरण सिर्फ लाइसेंस धारियों को कैसे उपलब्ध कराया जाता है और महानगर पालिका की क्या भूमिका है अवगत कराया गया।देवनार के वैद्यकीय अधिकारी डॉ सचिन कुलकर्णी ने कहा मुंबई समेत संपूर्ण देश एस आई प्रशिक्षण कर्ताओं से देश और समाज एक दिन सुदृढ़ और सुसंस्कारी बनेगा।प्रशिक्षण कर्ता विनय कुमार शर्मा ने वैष्णवी मैडम एवं मटकर सर से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया। उक्त एस.आई प्रशिक्षण कार्य उत्कृष्ट प्रशिक्षकों में विद्यालय प्राचार्य के साथ साथ डॉ. क्षिरशेकर,डॉ. खडवडेकर, डॉ.बादिंवडेकर, डॉ. किरण कत्रा, डॉ. फ्रेंसी जैसे विशेषज्ञों द्वारा दिया जाता है। उक्त प्रशिक्षण मुंबई के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, महानगर पालिका कर्मचारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं।प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात संयोजक मटकर सर एवं वैष्णवी राकेश सोनी मैडम के उत्कृष्ट मार्गदर्शन हेतु सभी विद्यार्थियों ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *