भायंदर /चंदौली। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन, मुंबई के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन की उपलक्ष में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा 20 जुलाई से लगातार 60 दिनों तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। समिति द्वारा इस वर्ष अब तक 214 फलदार, औषधिदार और छायादार वृक्ष लगाए गए । समिति के मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह के मार्गदर्शन तथा मुख्य संरक्षक राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी के सानिध्य में चौथे साल चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में अब तक कुल 17514 वृक्ष उत्तर प्रदेश के अलावा बंगाल, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में लगाए गए हैं। इस वर्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंदौली सुशील सिंह, अंकित सिंह, दीपक सिंह, दीपक विश्वकर्मा, बृजेश बारी, बृजेश तिवारी, गिरिजेश सिंह ,बब्बू सिंह प्रधान, प्रधानाचार्य अजय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने वृक्षारोपण तक किया है । समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में उतना ही मूल्यवान हैं ,जितना कि हमें एक सांस लेने के लिए एक सांस छोड़नी पड़ती है । इसलिए वृक्ष को हमें पुत्र के समान लगाना वह पूजना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *