सुलतानपुर। बुधवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार में हुई। सर्वसम्मति में 77.59 करोड़ रुपए से नगर पालिका के विकास पर कार्य किए जाने की सहमति बनी।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या में हुए भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए सदस्यों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही बहुत दिनों से भगवान परशुराम चौक पर भी सहमति बनी। जल्द ही डीएम आवास तिराहा या गोलाघाट को भगवान परशुराम चौक के नाम से जाना जाएगा।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए तिकोनिया पार्क के दक्षिणी तरफ जमीन चिन्हित की गई। क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिमा स्थापित की जाएगी। भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर्यावरण पार्क के आस पास स्थपित की जाएगी। वही भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा डाकखाना चौराहा के निकट स्थित छतदार कुंए के परिसर में लगवाये जाने की भी सहमति बनी।
खरीदे जाएंगे ये सामान
नगर की साफ सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 2 ट्रैक्टर ट्रॉली, 5 मिनी टिपर, 2 लोडर मिनी ट्रैक्टर, मृत पशुओं के शव के उठान के लिए एक रिकवरी वाहन , चौराहों से कूड़ा उठान के लिए एक लोडर वाहन, 4कंटेनर, 5 ई रिक्शा, 5फागिंग मशीन, सभी 25वार्डाे के लिए ई रिक्शा ठेला लोडर, 2000 एलईडी लाइटे, 12 मीटर की एक हाईड्रोलिक लिफ्ट खरीदे जाएंगे। वही एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी निधि नगर क्षेत्र में सोलर लाइट लगवाने की बात कही।
बैठक में 25सभासदो में से 24 सभासद मौजूद रहे। नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि सभासद अफजल अंसारी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने लखनऊ गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने सदस्यगण व पदेन सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित कर सभा की कार्यवाही समाप्त की। बैठक में सभासद रमेश सिंह, सुधीर तिवारी, दिनेश चौरसिया, अजय सिंह, अरुण तिवारी, प्रवीण मिश्र समेत अन्य रहे। वहीं, परशुराम युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी व अन्य ने खुशी जताई है।