जौनपुर। बदलापुर तहसील स्थित सिंगरामऊ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम आराजी अनुसार में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन कराने वाले ठेकेदारों को धर्म परिवर्तन से रोका,धर्म परिवर्तन कराने वाले मारपीट पर उतारू हुए। धर्म जागरण प्रमुख सुभाष दुबे ने बताया कि सुरेश चौहान की धर्म परिवर्तन कराने में मुख्य भूमिका है। उन्होंने बताया कि
धर्म परिवर्तन कराने वाले ठेकेदारों में प्रमुख भूमिका दयाराम गुप्ता की रही है, बाकायदा कार्यक्रम का आयोजन कर सैकड़ों से अधिक भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
आरएसएस के विस्तारक अंजनी जी, संपर्क प्रमुख सच्चिदानंद तिवारी, मंडल का कार्यवाह अरुण जी, विपुल जी, अभिषेक जी, विरेंद जी, सन्तोष जी, रोहित जी, अरुण जी, नीरज जी, सूरज जी, कल्लू पाठक, जयसिंह यादव ,अरविंद तिवारी, बबलू, सिंटू, लालचंद, अनिल पाठक,। महावीर ,सोनू, सुशील गिरी आदि ने धर्म परिवर्तन करने वालों को रोका और इसकी लिखित सूचना बदलापुर कोतवाली में दी गई है। मौके पर पुलिस बल भी पहुंची है।