उत्तर प्रदेश के 58 लाख नए परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सकेगा। इससे करीब ढाई करोड़ लोग लाभांवित होंगे, जिन्हें पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज हर साल मिल सकेगा। ऐसा दो कारणों से संभव हो सकेगा जिसमें पहला कारण तो यह कि केंद्र सरकार ने यूपी का लाभार्थी कोटा बढ़ा दिया है। अब 13 लाख अधिक नये परिवार और जोड़े जाएंगे। दूसरा प्रदेश में पुराने डाटा के हिसाब से 45 लाख से अधिक ऐसे परिवार हैं, जिनके आधार नंबर व अन्य कोई रिकार्ड मौजूद नहीं है। प्रधानमंत्री ने 2018 में आयुष्मान भारत योजना लांच की थी। 2018 में आयुष्मान योजना के तहत यूपी का कोटा करीब 1.18 करोड़ तय हुआ था। लक्षित परिवारों का आंकड़ा वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर लिया गया था। इसमें दिए जाने वाले अंशदान में 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य सरकार की हिस्सेदारी है। अब केंद्र सरकार ने प्रदेश का कोटा बढ़ाकर 1.31 करोड़ कर दिया है।