जौनपुर। सल्तनत बहादुर इन्टर कालेज, बदलापुर के सभागार में आज ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि डायट मेंटर शैलेन्द्र कुमार गुप्त, सीडीपीओ शेषनाथ वर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक बदलापुर के लगभग साठ बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवशंकर सिंह ओम जी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, उन्हें बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए हमे बदलापुर ब्लॉक को जिले मे सबसे पहले निपुण ब्लॉक बनाना है। सीडीपीओ शेषनाथ वर्मा ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए शासन की तरफ से किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा करते हुए पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए समुदाय और अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के तहसील प्रभारी अनिल कुमार पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के भव्य आयोजन का प्रबंधन प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव, ब्लॉक मंत्री दिवाकर दुबे,कोषाध्यक्ष बजरंग बहादुर गुप्त, उपाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ बदलापुर अध्यक्ष रामसिंह, दिनेश यादव, रमाशंकर सरोज, रमाकांत चौरसिया,अनवर अब्बास,मनोज विश्वकर्मा, समरजीत तिवारी,डा0 विभा शुक्ला,डॉ0 ज्योति मिश्रा,डॉ0 यामिनी सिंह, रवि कुमार प्रजापति, ए आर पी राजभारत मिश्र, ओम प्रकाश गुप्ता, कैलाश रजक, राकेश पाल सहित ब्लॉक के सभी सम्मानित प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *