जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव तैयारी के अंतर्गत आज मछलीशहर लोक सभा के अंतर्गत मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा में सभी बीएलओ, सुपरवाइजर एवम सेक्टर मजिस्ट्रेट को मीटिंग कर सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा अत्यंत महत्वपूर्ण ट्रेनिंग प्रदान की गई। उनके द्वारा कहा गया कि इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में बीएलओ के द्वारा कार्य किया जाता है जितनी साफ और अच्छी हमारी मतदाता सूची होगी उतना साफ सुथरा चुनाव कराने में सहायता मिलती है । सभी बूथ एवम क्षेत्र में जा कर मतदाता सूची को आवश्यक रूप से पड़ लिया जाए अगर किसी प्रकार की विसंगति है तो तत्काल उसकी ओर ध्यान आकर्षित कराएं। अस्सी प्लस से अधिक उम्र के मतदातों की सूची बना कर साझा करे साथ ही उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क अवश्य कर लें। महत्वपूर्ण एवम विशिष्ट लोग यथा जनप्रतिनिधि लोक सभा राज्यसभा विधान सभा विधान परिषद वर्तमान एवम निवर्तमान , जिला पंचायत अध्यक्ष एवम सदस्य नगर पालिका / नगर पंचायत अध्यक्ष/ सदस्य किसी सम्मान से नवाजे गए सम्मानित गणमान्य नागरिक, सेवा में / सेवानिवृत नागरिक आदि का नाम सूची में रहे एवम किसी भी स्थिथि में कटे न और आपकी सूची में चिन्हित रहे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग वोटर्स के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे है इसके लिए आप दिव्यांग वोटर्स का चिन्हांकन अपनी सूची में अवश्य कर लें साथ ही उनसे संपर्क कर मतदान हेतु प्रोत्साहित करें। चुनाव को एक महोत्सव के तरह लें एवम स्वयं तथा अन्य लोगो को को बड़ चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करे।बैठक एवम ट्रेनिंग में बीएलओ में उत्साह एवम जोश देखा गया साथ ही सभी ने एक स्वर शपथपूर्वक इस चुनाव में अपना हर संभव प्रयास हेतु भरोसा दिलाया ।। उक्त में डिप्टी कलेक्टर प्राजक्ता त्रिपाठी , तहसीलदार मछली शहर, बीडीओ बदलापुर द्वारा भी प्रतिभाग किया गया एवम चुवाव संबंधी अपने अनुभवों को भी साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *