बिना किसी लालच और दबाव के करें मतदान –डॉ ज्ञान प्रकाश

जौनपुर। जौनपुर थीम के अंतर्गत मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुजानगंज के ब्लॉक सभागार में मतदाता जागरूकता महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश ने उपस्थित लागों एवम छात्र-छात्राओं का जोश देखकर कहा कि जनमानस की अपार संख्या में उपस्थिति यह जाहिर करता है कि आम जन अपने अधिकारों के लिए कितने सचेत हैं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कितने उत्साहित हैं। उनके द्वारा उपस्थित लोगों से अपील की गई इस चुनाव महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में अपने साथ साथ अपने परिवार एवम आसपास के लोगों को प्रेरित करते हुए 25 मई को भारी संख्या में मतदान करना है । साथ ही बताया कि बिना किसी लोभ, लालच और दबाव के स्वविवेक से मतदान करना ही उनका नैतिक दायित्व है प्रत्येक नागरिक को मतदान करने के लिए आगे आने चाहिए, जिससे कि एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है। मजबूत लोकतंत्र के लिए और बेहतर मतदान के लिए युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी अपने आप में एक विशेष स्थान रखती है । डिप्टी कलेक्टर प्रजाक्ता त्रिपाठी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि संविधान में हम सभी को वोट देने का अधिकार प्रदान किया है और और हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हैं। बीडीओ सुजानगंज द्वारा कहा गया कि लोकतंत्र का सम्मान करें सभी मतदान करें मतदान और यह प्रयत्न करें कि किस प्रकार से मतदान बढ़ सकता है ।इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करना है । डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा बताया गया कि मतदान के दिवस बेहतर सुविधा देने के लिए प्रशासन बहुत प्रयास करता है जैसे महिलाओं के लिए पिंक बूथ , दिव्यांग के लिए रैंप, छाया, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्था की गई है। बीएलओ से अपील की कि बूथ स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए । महिलाओं के बीच में विशेष रूप से इसका प्रचार करें जिससे इसका प्रभावित होकर अधिक संख्या में वोट डालने के लिए निकलें। आधी आबादी महिलाओं की है और उनका सतप्रतिशत मतदान में भाग लेना जागरूकता को प्रदर्शित करता है ।इसलिए सभी से अपील है पहले मतदाताओं को विशेष रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *