भायंदर। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाऊंडेशन द्वारा कल भाईंदर पूर्व के रामदेव पार्क स्थित मुंबई उच्च न्यायालय की युवा अधिवक्ता तथा भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला सचिव एड. अरुणा सत्यप्रकाश पांडे का सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिव पूजन पांडे तथा विशेष सलाहकार पत्रकार राजेश उपाध्याय ने संस्था की तरफ से उनका सम्मान किया।इस अवसर जिला उपाध्यक्ष संदीप तिवारी, मंडल अध्यक्ष नितिन अहीरे, मंडल अध्यक्षा रजनी प्रसाद,समाज सेवक अमरेंद्र मिश्र, उत्तर भारतीय मोर्चा की जिला अध्यक्षा रेनू मल्लाह, वाहतूक महामंत्री राजबहादुर सिंह, समाजसेविका रेशू सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए शिवपूजन पांडे ने कहा कि वकालत पेशे के साथ-साथ राजनीति के माध्यम से समाज की सेवा कर रही एडवोकेट अरुणा पांडे की जितनी भी सराहना की जाए कम है। एड. अरुणा पांडे ने अपने सम्मान के लिए संस्था के अध्यक्ष डॉ किशोर सिंह तथा उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।