मुंबई। भारतरत्न डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती हमें उन महान विचारक, समाजसेवी और संविधानकार की याद दिलाती है, जिन्होंने अपने जीवन को समाज को न्याय और समानता की दिशा में बदलने के लिए समर्पित किया। मागाठाणे विधानसभा के प्रभाग क्रमांक 4 स्थित पंचशील बुद्ध विहार, कोकनीपाड़ा, दहिसर पूर्व में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए शिवसेना के स्थानीय विधायक प्रकाश सुर्वे ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से भारतीय समाज में जातिवाद, असमानता, और अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा की। इसके पहले उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। इस अवसर पर महिला विभागप्रमुख मीनाताई पानमंद, शाखाप्रमुख सचिन शिंदे,चंदाताई गावडे समेत अन्य पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।