न्यायाधीश क्षितिज शैलेंद्र ने विद्यार्थियों को बांटे पदवी प्रमाण पत्र

भायंदर। दीक्षांत समारोह आपके शैक्षिक विकास में एक महत्वपूर्ण आधारशिला है। आपके द्वारा अर्जित की गई डिग्री और पुरस्कार आपके कठोर परिश्रम और गहन समर्पण का परिणाम है। आप सबके लिए यह उतना ही गर्व का क्षण है जितना कि आपके प्रशिक्षकों, मार्गदर्शकों,संकाय सदस्यों और अभिभावकों के लिए है। श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ के दीक्षांत समारोह के प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश क्षितिज शैलेंद्र ने उपरोक्त बातें कही। समारोह के अध्यक्ष तथा राहुल एजुकेशन के चैयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने प्रमाण पत्र प्राप्त सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में एक मजबूत राष्ट्र और समाज के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में मुंबई हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र शुक्ला तथा राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, एडवोकेट तरुण शर्मा उपस्थित रहे। अंत में लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता चतुर्वेदी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन की प्रशासकीय अधिकारी श्रीदेवी एमएन, श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल संजय मिश्रा, डॉ मयूर दुबे, विकास तिवारी, एडवोकेट महेश काबरा, प्रोफेसर राहुल राय, डॉ अमिता दुबे, प्रोफेसर कीर्ति दुबे, प्रोफेसर श्यामिली मित्रा , प्रोफेसर कोमल शर्मा, संतोष हुबाले समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *