भायंदर । देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा आज राजस्थान के थानागाजी जिला अलवर के लोकप्रिय निर्दलीय विधायक कान्ती प्रसाद मीणा का सम्मान किया गया। भायंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित राहुल एजुकेशन के मुख्यालय में अध्यक्ष पंडित लल्लन तिवारी ने राजस्थान के थानागाजी अलवर के निर्दलीय विधायक कान्ती प्रसाद मीणा का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक के साथ बसई जोगियान थानागाजी के सरपंच श्याम सिंह तंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री मीणा ने राहुल एजुकेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना करते हुए पंडित लल्लन तिवारी को बधाई दी और राजस्थान के अलवर थानागाजी क्षेत्र में भी राहुल एजुकेशन समूह की संस्था खोलने का आग्रह किया , ताकि क्षेत्र के गरीब बालकों को अच्छी शिक्षा संस्कार मिल सकें । इस अवसर पर विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने राहुल एजुकेशन समूह के अध्यक्ष पंडित लल्लन तिवारी को राजस्थान यात्रा का निमंत्रण भी दिया । उल्लेखनीय हैं की कान्ती प्रसाद मीणा राजस्थान विधानसभा में दूसरी बार भारी मतों से विधायक निर्वाचित हुए हैं और वर्तमान अशोक गहलोत सरकार में काफी वर्चस्वशाली विधायकों में शामिल हैं । पूर्व में सन 2003 में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया सरकार को समर्थन देकर क्षेत्र में विकास कार्यों को प्रमुखता से करवाया । विधायक मीणा जनता के बीच में काफी लोकप्रिय नेता माने जाते हैं और सहज सरल सादगी इनकी सबसे बड़ी पहचान क्षेत्र में मानी जाती हैं । आज संस्थान के मुख्यालय में विधायक के साथ उनके क्षेत्र के 13 सदस्यों का प्रतिनिधमंडल भी उपस्थित रहा , जिसमें थानागाजी अलवर के प्रधान जयप्रकाश प्रजापत , सरपंच संघ अध्यक्ष रामेश्वर दयाल यादव , श्याम सिंह तंवर सरपंच , कप्तान सिंह सरपंच , महेश चंद सैनी सरपंच , दीप सिंह सरपंच , भौरेलाल कुम्हार सरपंच , कमल शर्मा जिला पार्षद , मुकेश चंद वर्मा सरपंच , रामस्वरूप कोली सरपंच , उपेन्द्र रावल निजी सचिव विधायक , गिर्राज प्रसाद शर्मा शामिल रहें । विधायक के साथ आए सभी प्रतिनिधियों का संस्थान के अध्यक्ष की ओर से स्वागत सम्मान किया गया ।