मुंबई। महानगर की प्रमुख सामाजिक – साहित्यिक संस्था समन्वय संकल्प ने जून 2024 में 39 वर्ष पूरे करके 40 वें वर्ष में प्रवेश किया । समाज के लिए कुछ रचनात्मक व सकारात्मक काम करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना जून 1985 में की गई थी । संस्था ने समय – समय पर कई सामाजिक – साहित्यिक आयोजन किए हैं , जैसे … कवि सम्मेलन , समीक्षा गोष्ठी , पुस्तक लोकार्पण समारोह , छात्रों की प्रतियोगिता , शिक्षकों का सम्मान , अभिनंदन समारोह आदि । समन्वय संकल्प ने विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को समाज के सामने लाकर उनकी पीठ थपथपाने का काम किया है । अनेक रचनात्मक कार्यों व कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है । यही कारण है कि इसे मुंबई के बुद्धिजीवियों का आशीर्वाद प्राप्त है । आप हमें इस बात के लिए शाबाशी दे सकते हैं कि सीमित संसाधनों में हम न केवल संस्था को लगातार 39 वर्षों तक जीवित रखे बल्कि 185 ऐसे कार्य व कार्यक्रम किए जिन्होंने लीक से हटकर आयोजित होने के कारण लोगों के दिलोदिमाग पर अपनी एक विशेष छाप छोड़ी । हर कार्यक्रम के बाद लोगों ने हमारे ईमानदार प्रयास की सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *