ठाणे । हृदयांगन साहित्यिक,सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था की साहित्यिक यात्रा मुंबई से चलते हुए 20 जून 2024 देहरादून पहुंच रही है।संस्थापक विधु भूषण त्रिवेदी ने संस्था के राष्ट्रीय मीडिया सचिव विनय शर्मा दीप को बताया कि बृहस्पतिवार 20 जून को हरिशरणम् होम स्टे किसनपुर में कवियों की महफिल जमेगी।कार्यक्रम सायं 4 बजे से होगा जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नीरज कान्त सोती (बिजनौर) करेंगे।संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा डा0 विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू ने बताया कि उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे हृदयांगन संस्था समूह के संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव विधु भूषण विद्यावाचस्पति इस कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।ज्ञातव्य है कि हृदयांगन संस्था साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।उक्त साहित्यिक यात्रा के साक्षी बनेंगे डॉ विधुजी,डा0 सत्य प्रकाश शर्मा सत्य,झरना माथुर,संतोषी दीक्षित, नीरज कान्त सोती,सुबोध अग्रवाल, संजय प्रधान,कविता विष्ट नेह,डा0 विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू,सत्येन्द्र शर्मा आदि।यह साहित्यक यात्रा देहरादून से होते हुए परमार्थ निकेतन,ऋषिकेश और हरिद्वार पहुंचेगी।उक्त स्थल के नजदीक रहने वाले साहित्यकारों के लिए विशेष सूचना सहित निमंत्रण है कि जो भी साहित्यकार खबर को पढ़ें निःसंकोच सादर आमंत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *