मुंबई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित के.के. मार्ग मनपा शाळा संकुल ,महालक्ष्मी में 9 अगस्त को, मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया| शाळा संकुल के सभी माध्यम के विद्यार्थियों ने मिलजुलकर एक साथ बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया | इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक व शाळा कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के साथ “पंचप्रण “प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम को सफल बनाने में जी/दक्षिण विभाग की प्रशासकीय अधिकारी(शाळा) श्रीमती वर्षा गांगुर्डे , विभाग निरीक्षिका श्रीमती रुता वानखेड़े , कला प्राचार्य दिनकर पवार एवं कनिष्ठ पर्यवेक्षक किरण इंगले का विशेष मार्गदर्शन रहा। शाळा इमारत प्रमुख व प्रधानाध्यापक जोखनलाल गुप्ता की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ | शालेय व्यवस्थापन समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता मिस्त्री के साथ क्षेत्र के अनेक गणमान्य उपस्थित थे | सभी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की खुलकर प्रशंसा की|