भायंदर /चंदौली। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा उनके जन्मदिन 20 जुलाई से लगातार 60 दिनों तक चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के 22 वें दिन चंदौली जनपद के ग्राम सभा इमिलिया बरहनी में, पूर्व ब्लाक प्रमुख नंदकिशोर सिंह, प्रधान शिवशंकर मौर्या, प्रधान बृजेश बारी, दीपक सिंह, मुन्ना सिंह मुन्ना ,बृजेश तिवारी आदि की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।समिति द्वारा 20 जुलाई से अब तक 406 वृक्ष लगाए जा चुके हैं, जिसमें फलदार, औषधिदार, छायादार आदि वृक्षों का समावेश है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नंदकिशोर सिंह ने कहा कि आज के फैशन के दौर में लोग पर्यावरण पर कम ध्यान दे रहे हैं, जबकि हमें जीवन को ठीक तरीके से जीने के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है। वृक्ष लगाकर ही ऑक्सीजन पाया जा सकता है। इसलिए हम सभी को जागरुक होकर पर्यावरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति का यह कार्य निश्चित रूप से राष्ट्र निर्माण के काम आएगा।