मीरा भायंदर विधानसभा प्रवास योजना का बनाए गए प्रमुख

भायंदर। भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा मीरा भायंदर (145) विधानसभा के चुनाव प्रमुख और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एड. रवि व्यास को भाजपा शीर्ष नेताओं ने फिर एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी है. आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत हाल मे ही पुणे मे महाअधिवेशन और पार्टी कार्यकारिणी आयोजित की गयी थी, जिसमे प्रमुख रूप से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्र और राज्य के सभी बड़े नेता मौजूद थे. जिसमे महाराष्ट्र के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा प्रवास योजना के तहत एक विधानसभाओं का क्लस्टर बनाके कार्य करने का निर्णय लिया गया, जिसमे तक़रीबन चार से पांच लोकसभा की जिम्मेदारी कैबिनेट स्तर के मंत्री या बड़े नेता को दी गई है ,.साथ ही क्लस्टर मे आने वाली हर विधानसभा मे एक प्रमुख को मनोनीत किया गया है.इसी कड़ी मे कैबिनेट मंत्री रविंद्र चव्हाण को ठाणे विभाग विधानसभा प्रवास योजना का क्लस्टर प्रमुख नियुक्त किया गया, जिसमे ठाणे, पालघर, भिवंडी और कल्याण लोकसभा की जिम्मेदारी उनके पास रहेगी जिसके अंतर्गत सभी विधानसभा प्रमुख भी बनाये गए है। एड रवि व्यास को मीरा भायंदर विधानसभा प्रवास योजना का प्रमुख बनाया गया. इस नियुक्ति पर रवि व्यास ने सभी शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव प्रमुख के साथ यह भी अहम जिम्मेदारी दी है,जिसे मैं पूरी शिद्दत सेf निभाऊंगा. एड रवि व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव मे मीरा भायंदर (145) विधानसभा चुनाव मे एक बार फिर कमल खिलाने के लिए पूरी तरह कटिबंध हूँ और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताकर लाने की अहम जिम्मेदारी पूरी जवाबदेही के साथ पूरा करना मेरा और सभी भाजपा के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं का दृढ़ संकल्प है. गौरतलब है कि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव अपेक्षित है और लोकसभा चुनाव में आशा के अनुरूप सफलता ना मिल पाने से भाजपा हाईकमान काफी सजग और सक्रिय है और उसी कड़ी मे इस प्रवास योजना की रूपरेखा तय की गयी है. फिलहाल मीरा भायंदर में गीता जैन निर्दलीय विधायक है, जिनका समर्थन भाजपा को है या शिवसेना को ,इस पर हमेशा सस्पेंस बना रहता है, वही पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता हमेशा विवादों से घिरे रहते है. उन पर भ्रष्टाचार सहित कई अन्य मामले अदालत मे प्रलंबित है.साथ ही पार्टी ने शहर भाजपा की इस अंदरूनी अंतर्कलह को बैलेंस करने के लिए रवि व्यास की जगह किशोर शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया था लेकिन नरेंद्र मेहता के दबाव के चलते वो इस जिम्मेदारी को निभाने मे विफल रहें. ऐसे मे अब पार्टी युवा सुशिक्षित और बेदाग़, ईमानदार छबि वाले नेता एड. रवि व्यास को प्रमोट कर रही है. हालांकि रवि व्यास का कहना है की मैं हमेशा पार्टी लाइन से जुड़े रहकर ही काम करता रहूँगा और शीर्ष नेताओं का जो भी आदेश होगा उसे ज़मीनी स्तर पर पूरा करने का प्रयास करूंगा. उल्लेखनीय है की हाल मे ही आषाढ़ी एकादशी के मौके पर गोवा मे नगरसेवको की पार्टी का वीडियो वायरल होने पर गीता जैन और नरेंद्र मेहता के बीच खूब जुबानी जंग चल रही है.इन विवादों से दूर रहते हुए रवि व्यास का कहना है की मेरी प्राथमिकता पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को निभाते हुए संघठन और पार्टी का विस्तार है. अब देखना होगा की इस बार भाजपा शीर्ष नेतृत्व किस पर अपना भरोसा जताएगा क्यूंकि इस चुनाव मे अगर ये आरोपों – प्रत्याआरोपों का दौर इसी तरह जारी रहा तो भाजपा उम्मीदवार की मुश्किल बढ़ सकती है और सीधे तौर महाविकास आघाडी के उम्मीदवार को इसका फायदा मिल सकता है. और इसलिए भाजपा अपने इंटर्नल सर्वे के जरिये प्रत्याशी तय करने की कवायद मे जुटी हुई है और आने वाला समय ही बताएगा की ऊँट किस करवट बैठेगा लेकिन प्रदेश नेतृत्व इस सीट पर गंभीरता से विचार कर रहा है ये बात तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *