जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह आज सुबह 5 बजे विमान पकड़ने के लिए जौनपुर से बाबतपुर एयरपोर्ट पर जा रहे थे। उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी चल रही थी। अमूल डेयरी के पास एक गाय अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित करना चाहा परंतु तब तक उनकी गाड़ी आगे जा रही पुलिस की गाड़ी से जोर से टकरा गई। कृपाशंकर सिंह को दिल्ली जाना था। लिहाजा वे खराब हो चुकी अपनी गाड़ी से उतर कर पुलिस की वैन में बैठकर एयरपोर्ट पहुंच गए,जहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर दिए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हमारे संवाददाता शिवपूजन पांडे ने जब उनसे संपर्क किया तो उन्होंने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि ईश्वर की कृपा और लोगों के आशीर्वाद से वे पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है। जोर से झटका के चलते उनकी कमर में थोड़ा दर्द जरूर है, परंतु घबराने की कोई बात नहीं है।