वसई। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत स्थित अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने 23 अगस्त की रात में चोरी के उद्देश्य से प्रमोद कुमार गोबिंद बिंद नामक एक रूम बनाने वाले ठेकेदार की निर्मम हत्या करने वाले समीर कुमार उर्फ शमसेर बच्चालाल बिंद नामक फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित उसके गांव ठठरा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को प्रमोद कुमार के भाई दीप नारायण ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई की उसके घर में निर्मम हत्या कर दी गई है। दीप नारायण द्वारा कई बार फोन लगाने के बाद जब प्रमोद से संपर्क नहीं हुआ तो वह उनके घर गया जहां घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर उसकी रक्त रंजित लाश पड़ी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता दिखातेहुए सूत्रों के आधार पर उसे वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली यह सफलता पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल के मार्गदर्शन और पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के निर्देश पर सहायक पुलिस निरीक्षक सोपान पाटील, पुलिस उप निरीक्षक उमेश भागवत, ज्ञानेश्वर आव्हाड तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रियता के चलते मिली।