मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कालीना विधानसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार अमरजीत सिंह के चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के नेता एकजुट होकर अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए जनता से समर्थन मांग रहे हैं।
कालीना विधानसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार अमरजीत सिंह लगातार पैदल यात्रा कर अपने लिए जनसमर्थन जुटा रहे हैं। बुधवार को वकोला के विश्वकर्मा हॉल, कदमवाडी में महायुति के सहयोगी दल आरपीआई की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले और राज्य के पूर्व गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने एक सुर में जनता से महायुति के उम्मीदवार अमरजीत सिंह को जिताने की अपील की।
केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने अमरजीत सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि बिना पद पर रहते हुए सिंह परिवार ने गोरखपुर में एक रुपए में डायलिसिस सेवा शुरू की है। आप इन्हें विजयी बनाईये, क्षेत्र में समस्याओं का नामोनिशान नहीं रहेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि ये सीट हमें मिली थी। अमरजीत सिंह महायुति के उम्मीदवार हैं,आप सभी इन्हें जिताने के अभियान में जुट जाएं।


इस मौके पर कृपाशंकर सिंह ने कहा कि कालीना विधानसभा सीट आरपीआई के कोटे में गई थी, लेकिन रामदास आठवले ने बड़ा दिल दिखाते हुए अमरजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के कारण उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र आकर हम विधायक और मंत्री बने है। उन्होंने आगे कहा कि कालीना विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाकर विधानसभा भेजा। आज हम यहां महायुति के उम्मीदवार अमरजीत सिंह को विधायक बनाकर विधानसभा भेजने के लिए इकट्ठा हुए है। कृपाशंकर सिंह ने महायुति के उम्मीदवार अमरजीत सिंह को जिताने का आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए कालीना से महायुति उम्मीवार अमरजीत सिंह ने 10 साल से मौजूदा विधायक की निष्क्रियता का हवाला देते हुए कहा कि मुझे सेवा का मौका दें, मैं क्षेत्र की दूषित पानी की समस्या, एसआरए की समस्या सहित सभी समस्याओं का समाधान करूंगा। इस अवसर पर महायुति से जुड़ी सभी पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *