भायंदर। भाजपा जिला शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा आज आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी का उनके अद्वितीय शैक्षणिक योगदान को देखते हुए सम्मान किया गया। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य सुशील कुमार दुबे तथा उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने मीरा भायंदर के शिक्षक समुदाय की तरफ उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सुशील कुमार दुबे ने कहा कि आज मीरा भायंदर शिक्षण संकुल के रूप में पहचाना जाता है, जिसका सारा श्रेय पंडित लल्लन तिवारी को जाता है। उनके द्वारा स्थापित लॉ कॉलेज, आर्किटेक्चर कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, इंटरनेशनल स्कूल ,पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में पढ़ने के लिए हजारों बच्चे बाहर से आ रहे हैं। इससे मीरा भायंदर का गौरव और सम्मान बढ़ा है।