मुंबई। अंधेरी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के महायुति के उम्मीदवार, गार्डन किंग नाम से प्रसिद्ध अमित साटम जन-मन के नायक बन गए हैं। क्षेत्र में उनके किए गए कार्यों से स्थानीय जनता प्रसन्न है। प्रचार के दौरान वे जहां भी जा रहे हैं, लोग उनका स्वागत करके उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। जुहू की स्वच्छता का मामला हो, हॉकर्स प्लाजा बनाने की बात हो या मिलनसार सोसायटी के मूल मालिकों को उनके घर का ताबा देने की बात हो, अनेक प्रकार की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए साटम ने जनता के कार्य को सदैव प्राथमिकता दी है। स्थानीय जनता उन्हें किसी ‘नायक’ से कम नहीं समझ रही।
ज्ञात हो कि अमित साटम के अथक प्रयासों के कारण अंधेरी का जुहू समुद्र तट स्वच्छ, सुंदर और सुशोभित किया गया है। इसके अलावा अंधेरी मार्केट के रिडेवलपमेंट प्रस्ताव हेतु अमित साटम ने महानगर पालिका को पत्र लिखा है। साटम ने फेरीवालों के लिए हॉकर्स प्लाजा बनाने और अंधेरी परिसर को ट्रैफिक तथा भीड़ से मुक्त करने हेतु प्रयास करना शुरू कर दिया है। फेरीवालों ने साटम के इस कार्य की सराहना की है।
क्षेत्र में गुंडों द्वारा जबरन काबिज कर लिए गए घरों को खाली करा कर, एसआरए और अदालती कार्रवाई करने के पश्चात उन घरों के मूल मालिकों को उनका घर सौंप दिया गया। जुहू गली में मिलनसार नामक एसआरए के 112 मूल मालिकों को उनके घर का ताबा दिलवाने के लिए अमित साटम ने एक लंबी लड़ाई लड़ी और घुसपैठियों को उसमें से निकाल कर असली मालिकों को घर का ताबा दिलवाया। इसी सोसायटी के आफताब खान ने बताया कि यह सब मानो ‘नायक’ फ़िल्म के एक दृश्य जैसा है, जिसमें दिखाया गया था कि अनिल कपूर घुसपैठियों को निकाल कर घर के असली मालिकों को उनका घर देते हैं। बता दें कि क्षेत्र के 8 हजार झोपड़ाधारकों को पक्के मकान दिलाने के लिए बायोमेट्रिक सर्वे का काम महज 4 महीनों में पूरा कर लिया गया है। अब इनके एनेक्सर-2 का काम जल्द पूरा होगा। गार्डन किंग के नाम से मशहूर अंधेरी-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के महायुति उम्मीदवार अमित साटम को प्रचार के दौरान भारी जनसमर्थन मिल रहा है। साटम ने अंधेरी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 69- नेहरू नगर में एक सभा की और स्थानीय निवासियों से संवाद किया। इसके अलावा हरी वाड़ी, दौलत नगर, वाल्मीकि नगर, धाकूशेठ पाड़ा, मनीष नगर सहित अन्य इलाकों में प्रचार के दौरान अमित साटम को जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।