मुंबई । बिन्द समाज विकास संघ द्वारा रविवार दिनांक 8 दिसंबर को आयोजित ब्लड डोनेट कैंप,लायन बापा ताराचंद हॉस्पिटल,जैन सोसायटी सायन मुंबई, में लगाया गया।जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर लगभग डेढ़ सौ लोगों ने हिस्सा लिया, बता दे कि बिंद समाज विकास संघ एक सामाजिक संगठन है जो सदैव समाजहित के लिए निरंतर कार्य करता आ रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० डॉ० शेषधर बिन्द की अगुवाई में यह संगठन दिनाँक 8 दिसंबर 2024 को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।


इस शिविर का उद्घाटन मुंबई प्रदेश के बहुचर्चित समाजसेवी एवं सनदी लेखाकार सी. ए. किशोरीलाल बिन्द के कर कमलों द्वारा किया गया और सर्व प्रथम उन्होंने सपरिवार रक्तदान किए ।कहते है कि खून की पहचान किसी धर्म, जातपात की नही होती। लोग केवल मानवता के लिए हमेशा कार्य करते रहते है, जिसका उदारहरण इस रक्तदान शिविर में आये हुए हमारे सम्माननीय सर्व समाज के रक्तदाता गण द्वारा दिखा।सर्व समाज के लोकप्रिय और बहुचर्चित समाजसेवी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिन्द के आवाहन पर इस शिविर में सर्व समाज के लोगों ने बड़े पैमाने में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान दिया।इस शिविर में विशेषकर महिला शक्ति की उपस्थिति रही बड़े पैमाने में रही । सुरत, गुजरात से चलकर संघ के महिलाओं ने भी इस शिविर में सम्मिलित होकर रक्तदान दिए।लायन ताराचंद बापा हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के प्रबंधक डॉ सुहास देसाई सहित, साईं हॉस्पिटल ब्लड बैंक,डोम्बिवली ब्लड सेंटर की टीम द्वारा इस शिविर के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया करवाने और सहयोग करने के लिए संघ ने हॉस्पिटल डॉ, और सहयोगियों की बहुत सराहना की।रक्तदान करने वाले रक्त दान दाताओं को ब्लड बैंक की तरफ से ब्लड डोनेट सर्टिफिकेट और संघ की तरफ से एक ब्लड डोनेट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया सभी को संघ की तरफ से फल जूस बिस्कुट चाय पानी एवं नाश्ते का विशेष रूप से प्रबंध किया गया। सभी रक्त दानदाताओं को संघ और सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *