मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी-दक्षिण स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते सर के आयोजन एवं संयोजन में नववर्ष 2025 के स्वागत एवं 2024 की विदाई हेतु गीत-संगीत एवं सम्मान समारोह का आयोजन दादोबा काशिनाथ ठाकूर हॉल,दादर आडोटोरियम में किया गया। कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि डॉ मोहिते सर ने यह उत्कृष्ट कार्यक्रम सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के मध्य सीनियर के भय से विमुक्त होकर विभागीय कार्य आपसी तालमेल रखते हुए स्वच्छंद रहकर करें तथा सभी के अंतस में जो कला गीत, संगीत,नृत्य छिपी हुई है वह बाहर आए।उक्त समारोह में डॉ प्रज्योत चव्हाण,डॉ ओमकार चोंचें,डॉ राजेश देवेन्द्र,डॉ अमोल दर्रोई,डॉ प्रियंका भोये,डॉ मधुरा एवं स्वच्छता निरीक्षक दीपक बारिया,समीर गव्हाणकर, नितिन कुलकर्णी,समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाड़े,संनिरिक्षक सुनील मोरे, दयाराम यादव,रघुनाथ दुधम,चैतन्य रावल का विशेष सहयोग रहा।समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना से वैशाली गिद्ध ने किया तत्पश्चात वैशाली ठाकुर, मेघा खड़े, अश्विनी भंडारे,तारा खान,AMO सभी स्वास्थ्य केंद्र, माया केदार,श्रावणी और भूमि कारले डांस,गीत भावना गावित,समूह डांस RCH सुभदा वाणी,सर्वरी कदम, मंदाकिनी सूर्यवंशी,गौरी कांबले,भूमि कारले, डांस वृशाली गिद्ध,युगल गीत स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते,शबनम एवं माया केदार,समूह डांस जिजामाता नगर स्वास्थ्य केंद्र, समूह डांस मीनाक्षी कदम एवं आरती नारकर,समूह डांस प्रभादेवी स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर प्रवात नायक,अमित, प्रियंका,तेजस्विनी,समूह डांस डाक्टर जैक्लिन प्रभादेवी मेटरनिटी समूह, NUHM HP समूह डांस पूनम साखरे,शिल्पा सावंत,वैशाली म्हाडीक,रोशनी सैयद,गीत मनीषा कांबले,सांई सुंदरनगर समूह डांस स्वप्निल शिंदे,ज्योत्सना मलेकर, कल्पना पवार,तेजस्विनी नालंग, वरली कोलीवाड़ा समूह डांस पूजा,रूपाली,अनीता,पाटणकर,लीना, फ़ैशन शो जी दक्षिण विभाग,गीत मीनल नेरुरकर,गीत प्रभादेवी मेटरनिटी डॉ विशाल वाणी और डॉक्टर हिना वाणी,अभिभाषण विक्रम द्वारा शानदार प्रस्तुति और उपस्थित सभी कलाकारों द्वारा डांस,गीत आदि की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को आह्लादित कर दिया।अंत में आयोजकों ने उपस्थित सभी श्रोताओं, दर्शकों,कर्मचारियों,कलाकारों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।