मुंबई। नेशनल एजुकेशन सोसायटी एवं सरस्वती विद्या भवन,मुलुंड मुंबई के तत्वावधान में फेस्टिवल बास्केटबॉल 2024-2025 का आयोजन किया गया।संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ आर. वरदराजन ने विद्यार्थियों हेतु सुनहरा अवसर प्रदान किया जिसमें भांडुप निवासी समाजसेवी, साहित्यकार,समीक्षक सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी के पुत्र आयुश हरिकेश शर्मा नंदवंशी को बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।आयुश शर्मा के उक्त सम्मान पाने पर परिवार,मित्र,संबंधित परिजन एवं समाजसेवियों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।