कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में ध्वजारोहण
मुंबई। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में ध्वजारोहण किया गया। कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन बोरीवली पूर्व में आयोजित भव्य कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल रामचंद्र आव्हाड ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। राष्ट्र धर्म सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके राष्ट्र को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक शशिकांत जगदाले, पुलिस निरीक्षक ऋषि इनामदार, पुलिस निरीक्षक सचिन गवस पुलिस निरीक्षक मनोज चालके समेत पुलिस स्टेशन से जुड़े सभी अधिकारी, पुलिसकर्मी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।