जौनपुर। श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति (युवा बजरंग दल) के नेतृत्व में 6 अप्रैल दिन रविवार को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह आयोजन सायंकाल 5 बजे से शुरू होगी जो भण्डारी पुलिस चौकी श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारम्भ होकर सुतहट्टी बाजार, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज स्थित कजगांव पड़ाव पर पहुंचकर आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा। शोभायात्रा में जहां हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैण्ड-बाजा, ध्वनि विस्तारक यंत्र, अखाड़ा सहित नगर विभिन्न संगठनों की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की झांकी रहेंगी, वहीं कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से पूरे मेले का संचालन होगा। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत अग्रहरि व महासचिव संजीव चौरसिया ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही पदाधिकारीद्वय ने समस्त नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।