कल्याण। के.एम. अग्रवाल कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय,कल्याण एवं उत्तर भारतीय समाज एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में स्नेह मिलन , सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष आर.बी. सिंह (अध्यक्ष – के एम अग्रवाल महाविद्यालय नियामक मंडल) प्रमुख अतिथि डॉ नरेश चंद्र (डायरेक्टर- बी.के. बिर्ला महाविद्यालय, कल्याण ) राजू वारसी, ओम प्रकाश पाण्डेय, अनघा राणे, हृदय पंडित, हरीश दुबे उपस्थित थे । जिनका विशेष सम्मान था उनमें पद्मिनी कृष्णा,(सुप्रसिद्ध शिक्षाविद), कल्याण संतोष वामन कुलकर्णी (उप प्राचार्य – के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय) कल्याण एवं डॉ. मनीष कुमार मिश्रा,सहायक प्राध्यापक – के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण उपस्थित थे । प्रथम सत्र का सफल संचालन राज बहादुर सिंह ने किया । मनीष कुमार मिश्र का आईसीसीआर द्वारा युज्बेकिस्तान में चयन के लिए सम्मान किया गया तो संतोष कुलकर्णी का उप प्राचार्य बनने एवं पद्मिनी को पीएचडी की उपाधि के लिए सम्मानित किया गया ।
कवि सम्मेलन का सफल मंच संचालन – विजय पंडित, संस्थापक व ट्रस्टी – अग्रवाल कॉलेज – सोनावणे कॉलेज ने किया । आमंत्रित कवियों में ओम प्रकाश पांडेय “नमन”, रजनीकांत मिश्रा , चंदन राय,लक्ष्मण शर्मा ‘वाहिद’ और प्रशांत मोरे उपस्थित थे । इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *