कार्यक्रम को अंतिम जामा पहनाने में जुटे विधायक रमेश चंद्र मिश्र
जौनपुर। पूर्वांचल की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान बन चुका बदलापुर महोत्सव का प्लेटफार्म पूरी तरह से तैयार हो चुका है। मंगलवार 7 सितंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह से प्रारंभ होने वाला महोत्सव 9 सितंबर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न होगा। बदलापुर महोत्सव में पहली बार बीएसएफ के जवानों के करतब देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम के संयोजक तथा बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित यह महोत्सव आज पूर्वांचल की विशिष्ट पहचान बन चुका है। लोग बेसब्री से बदलापुर महोत्सव का इंतजार करते हैं। इस बार हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आर्केस्ट्रा बैंड की आकर्षक प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के माध्यम से गरीब बेटियों के हाथ पीले करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। तीन दिनों तक चलने वाले बदलापुर महोत्सव में विभिन्न प्रांतो की सांस्कृतिक कलाओं व नामचीन कलाकारों को भी देखने और सुनने का अवसर मिलेगा। बीएसएफ जवानों की मोटरसाइकिलों का रोड शो आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा।