जौनपुर। रंगों का त्यौहार होली का अपना एक खास महत्व है। होली का त्यौहार खुद को भूलकर हर्ष और उल्लास में डूब जाने का नाम है। यही कारण है कि होली के रंग में लोग सब कुछ भूल जाते हैं। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित सियराबासी गांव के युवाओं का होली खास अंदाज में रहा। डीजे की गाड़ी के साथ संगीत की धुनों पर नाचते गाते युवाओं की टोली ने पूरे गांव में घूम-घूम कर लोगों को पारंपरिक होली का एहसास कराया। मस्ती का आलम यह रहा कि लोग एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले। गांव की परिक्रमा करते-करते युवाओं की टोली वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे के घर गई, जहां सभी ने रंग गुलाल के साथ उनका आशीर्वाद लिया। युवाओं की रंग बिरंगी टोली में युवा समाजसेवी सतीश तिवारी अयोध्या की हनुमानगढ़ी से जुड़े हुए हैं, वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं। वे अपने सामाजिक कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं। डॉ अनुराग त्रिपाठी प्रोफेसर हैं।
श्री शंकर दुर्गा पूजा समिति सियरावासी के अध्यक्ष बिपिन तिवारी अपनी पूरी टीम पवन, रचित, रोहित, अभिषेक सचिन,शिवम, रामपाल हर्ष, जनार्दन, वैभव कृष्ण जितेन्द्र, शुभम,राहुल,मोहन, शशांक, प्रवीण, आदर्श, बंबेश अंकित, सूरज धीरज,अनमोल के साथ होली के हुड़दंग में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *